सुप्रसिद्ध लेखिका मन्नु भंडारी लिखित उपन्यास ‘आपका बंटी’ बाल मनोविज्ञान को गहराई से उकेरता हुआ एक सशक्त उपन्यास है।
पति-पत्नी के बिखरते रिश्ते का प्रभाव किस तरह उनके बच्चों पर पङता है, उनका बालमन कितना घायल होता है, उसका बारिकी से विश्लेषण इस उपन्यास में किया गया है। यह एक ऐसा साहित्यिक उपन्यास है जिसको पढ़ कर मन द्रवित होता है व कुछ सोचने को मजबूर करता है।
Do read and share your reviews & ratings below at the comment box of this page: http://www.previewpint.wordpress.com